Bholaa Trailer: खून खराबा-तूफानी एक्शन में छाया ‘भोला’, शैतानों का करेगा खात्मा, तब्बू ने दिखाए तेवर

अजय देवगन और तब्बू की मास एंटरटेनर फिल्म भोला का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. ट्रेलर को पब्लिक का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. मूवी में अजय ने भौकाल मचाया है. उनका लुक, एग्रेशन और एक्शन सब कुछ जबरदस्त है. भोला को फैंस ने रिलीज से पहले ही सुपरहिट बता दिया है.

अजय देवगन की मचअवेटेड फिल्म भोला का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक्शन ड्रामा फिल्म का दमदार ट्रेलर और अजय देवगन का खूंखार अवतार देख आपके होश उड़ने वाले हैं. भोला का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है. पब्लिक का इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज होगी.

भोला का ट्रेलर रिलीज

फिल्म में अजय का डैडली लुक सबसे बड़ा हाईलाइट है. तूफानी एक्शन और मास मसाला एंटरटेनमेंट से सजी भोला का ट्रेलर प्रॉमिसिंग है. ट्रेलर को और जानदार बनाया है इसके धांसू बैकग्राउंड म्यूजिक ने.

पब्लिक को भाया ‘भोला’

भोला साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है. ओरिजनल फिल्म में कार्थी ने लीड रोल प्ले किया था. उनका दमदार काम आज भी लोग नहीं भूले हैं. अब अजय देवगन भोला बनकर ऑडियंस को कितना इंप्रेस करते हैं, ये इसकी रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा. लेकिन अभी तक सामने आए पब्लिक रिएक्शंस में ये फिल्म सुपरहिट नजर आती है. वैसे भी दृश्यम 2 की सुपर सक्सेस के बाद अजय देवगन का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. बात करें भोला की तो, इसमें राय लक्ष्मी, तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा नजर आएंगे. मूवी में अभिषेक बच्चन, अमाला पॉल का कैमियो अपीयरेंस है.

भोला करेगी बॉक्स ऑफिस पर राज?

ये फिल्म फैंस को एक्शन, रोमांच और इमोशन का फुल डोज देने वाली है. मूवी में अजय कैदी के रोल में हैं, तो तब्बू पुलिस इंस्पेक्टर बनी हैं. अजय और तब्बू को दृश्यम 2 के बाद फिर से स्क्रीन पर साथ देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है. अजय मूवी में एक्टिंग ही नहीं, इसका डायरेक्शन और प्रोडक्शन भी कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज है. इस साल पठान के बाद रिलीज हुईं सभी फिल्में पिटी हैं. न ही अक्षय कुमार चले और न ही कार्तिक आर्यन, फैंस को उम्मीद है अब अजय ही डूबते बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाकर राज करेंगे.

Write a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pelicula

A modern theme for the film industry & video production
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found.

Please go to the Instagram Feed settings page to create a feed.